मास्को, 22 मई । भारतीय ग्रैंड मास्टर पेंटाला हरिकृष्ण ने मास्को फिडे ग्रां प्री टूर्नामेंट में 10वां स्थान हासिल किया।
इस टूर्नामेंट में उन्होंने कुल नौ मैच खेलने के बाद 4.5 अंक के साथ टूर्नामेंट का समापन किया।
भारतीय खिलाड़ी ने रविवार को सफेद मोहरों के साथ खेलते हुए आक्रामक शुरुआत की, लेकिन उनके विपक्षी ग्रैंड मास्टर तैमूर रजबोव ने भी उसी आक्रामकता के साथ जवाब दिया।
समय की कमी के कारण दोनों ने 29 चालों बाद बराबर अंक बांटने का फैसला किया।
मैच के बाद विश्व के 16वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी ने कहा, "यह मुश्किल टूर्नामेंट रहा है। अगर मैं बोरिस गेलफैंड के साथ मुकाबला हारता नहीं तो अच्छा कर सकता था।"
उन्होंने कहा, "यह अच्छा अनुभव रहा। बाकी बचे दो ग्रां प्री टूर्नामेंट में मैं बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।"
हरिकृष्ण अब फिडे ग्रां प्री के तीसरे चरण में अगले महीने जेनेवा में भारतीय चुनौती पेश करेंगे जहां विश्व के दिग्गज खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने की कोशिश करेंगे।--आईएएनएस