श्रीनगर, 18 जुलाई (वीएनआई)। भारतीय सेना ने कश्मीर घाटी के बांदीपुरा जिले में आज सुबह घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया।
सूत्रों के अनुसार, नियंत्रण रेखा से सटे गुरेज सेक्टर के जरिये भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को सेना के जवानों ने चुनौती दी, जिसके बाद उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। सूत्र ने बताया कि घुसपैठ की कोशिश करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है।
No comments found. Be a first comment here!