मास्को, 17 मई । भारत के अग्रणी शतरंज खिलाड़ी ग्रैंड मास्टर पेंटाला हरिकृष्ण ने मास्को फिडे ग्रांप्री. में इंग्लैंड के माइकल एडम्स को मात देते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की।
काले मोहरों से खेल रहे भारतीय खिलाड़ी ने मंगलवार रात हुई बाजी की आक्रामक शुरुआत की।
उनके आक्रामक खेल का एडम्स के पास कोई जवाब नहीं था।
मैच के बाद हरिकृष्ण ने कहा, "शुरुआत में कुछ गलत चालें चलने के बाद एडम्स ने मुझे अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। वहां से मैं अपनी स्थिति को और बेहतर करता चला गया और जीत हासिल की।"
इसी जीत के साथ विश्व की 16वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने एडम्स के खिलाफ इस साल अपना अपराजित अभियान जारी रखा है। उन्होंने इस साल एडम्स पर लगातार दो जीत हासिल की हैं।
एक जीत, तीन ड्रॉ और पांच हार के बाद हरिकृष्ण के 2.5 अंक हो गए हैं और वह 13वें स्थान पर आ गए हैं।
हरिकृष्ण अपना अगला मुकाबला ग्रीक के बोरिस गेरफ्लैंड के खिलाफ खेलेंगे। यह इलिट टूर्नामेंट होगा जिसे जीत हरिकृष्ण कैंडिडेट टूर्नामेंट में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।--आईएएनएस