नई दिल्ली, 2 मई । बेंगलुरू एफसी के कप्तान सुनील छेत्री को हाल ही में खत्म हुए फुटबाल टूर्नामेंट आई-लीग के इस संस्करण का हीरो ऑफ द लीग का अवार्ड मिला है।
छेत्री ने इस संस्करण में सात गोल दागे।
मोहन बागान के देबजीत मजूमदार को इस संस्करण का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया है। उन्होंने इस संस्करण में आठ बेहतरीन बचाव किए थे।
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कदम रखने वाले मोहन बागान के एनस इडाथोडिका को लीग का सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर चुना गया है। विजेता टीम आईजोल एफसी के लिए खेलने वाले केन्या के अलफर्ड केमाह को सर्वश्रेष्ठ मिडफिल्डर चुना गया है।
सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर के लिए ज्यादा स्पर्धा थी नहीं। शिलांग लाजोंग के एसर पियररिक डिपांडा को इस खिताब से नवाजा गया है। उन्होंने 18 मैचों में 11 गोल किए हैं।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए लीग के इस संस्करण से सर्वश्रेष्ठ उभरते हुए खिलाड़ी का अवार्ड देने का फैसला किया था। यह पुरस्कर डीएसके शिवाजियंस के जैरी लालरिनजुआला को मिला है।
पहली बार आई-लीग का खिताब जीतने वाले आईजोल एफसी के कोच खालिद जामील को सयैद अब्दुल रहीम सर्वश्रेष्ठ कोच का खिताब मिला है।
चर्चिल ब्रदर्स एफसी गोवा को लीग का फेयर प्ले अवार्ड मिला है।
शिवाजियंस और बेंगलुरू ने संयुक्त रूप से इस संस्करण के सर्वश्रेष्ठ आयोजक का अवार्ड साझा किया है।--आईएएनएस