27 अगस्त(वीएनआई ब्यूरो) भारत के तेज़ गेंदबाज उमेश यादव टेस्ट टीम में न चुने जाने के बाद वनडे टीम में शामिल किये जाने के बाद मैदान पर वापसी करने को बेताब है! हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया \'ए\' के लिए भारत के इस तेज़ गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होंने इस दौरे पर गेंद और बल्ले से अपना जौहर दिखाया, जिसमे उन्होंने एक मैच में ऑस्ट्रेलिया \'ए\' के खिलाफ चार दिवसीय मैच में 5 विकेट प्राप्त किये और बल्ले से शानदार 90 रन भी बनाये! उन्होंने इस दौरे पर कुकाबोरा बॉल का बखूबी इस्तेमाल किया!
उमेश ने एक टी वी इन्टर्व्यू दौरान कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया \'ए\' के लिए किये गए प्रदर्शन से वो बहुत खुश है और अपनी इसी परफॉरमेंस को इंग्लैंड की उछाल भरी पिचों पर दोहराना चाहते है! साथ ही उमेश ने बताया की उनके गेंदबाज़ी प्रदर्शन में आए निखार का श्रेय पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज़ गेंदबाज वसीम अकरम को जाता है, जिन्होंने आईपीएल के दौरान उन्हें गेंदबाज़ी के नए गुर बताये और उन्होंने उस पर काम किया! आईपीएल में उमेश यादव कोलकाता नाईटराइडर्स की टीम से खेलते है और वसीम अकरम उस टीम के गेंदबाज़ी प्रशिक्षक है!
26 वर्षीय गेंदबाज ने कहा की उन्होंने जब वर्ष 2011 में इंग्लैंड का दौरा किया था तब वो चोट की वजह से घायल हो गए थे, लेकिन चार साल बाद वो पूरी तरह से फिट होकर आए है, और वो भारत के लिय प्रदर्शन करने को बेताब है!
उमेश ने वर्ष 2010 में भारत के लिए ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था और अबतक भारत के लिए 31 वनडे मैच खेले है और 33 विकेट प्राप्त किये है! जबकि वर्ष 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट में पदार्पण किया|