केपटाउन 3 जनवरी (वीएनआई) केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने मेज़बान दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करते हुए अपनी पारी छह विकेट पर 629 रन के स्कोर पर समाप्त घोषित कर दी.पहले दिन के खेल में इंग्लैंड टीम ने 5 विकेट गंवाकर 317 रन बना लिए थे. लेकिन दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ों का हश्र और भी बुरा हुआ ,इंग्लैंड ने लगभग पांच के औसत से ये रन बनाए अब इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने मेजबान टीम की मुश्किलें बुरी तरह से बढ़ा दी हैं.इंग्लैंड के बल्लेबाज़ बेन स्टोक्स ने सिर्फ़ 198 गेंदों पर 258 रन ठोक दिए. उन्होंने 30 चौके और 11 छक्के उड़ाए. स्टोक्स ने अपना दोहरा शतक सिर्फ़ 163 गेंदों पर पूरा कर लिया था.उनके अलावा जॉनी बेर्स्टो 191 गेंदों पर 150 रन बनाकर नॉट आउट रहे. ये इंग्लैंड की ओर से टेस्ट मैचों में बनाया गया सबसे तेज़ दोहरा शतक और विश्व का दूसरा सबसे तेज़ दोहरा शतक है.इसके साथ ही स्टोक्स ने टेस्ट में सबसे तेज़ 250 रन बनाकर सहवाग का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
सिरीज़ के पहले मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 241 रनों से हराया था.उस मैच में इंग्लैंड के मोईन अली ने सात विकेट लिए थे और उन्हें 'मैन आॅफ दि मैच' चुना गया था.