मीरपुर एक दिवसीय मैच मे भी बारिश की आशंका

By Shobhna Jain | Posted on 18th Jun 2015 | खेल
altimg
मीरपुर 18 जून (अनुपमाजैन,वीएनआई) भारत और बांग्‍लादेश के बीच आज तीन मैचों की वनडे श्रृंखला शुरू होने वाली है. पहला मैच शेरे-बंगला नेशनल स्टेडियम मीरपुर में खेला जाना है. दोनों टीमों ने इसके लिए मैदान पर जमकर मेहनत की है है. हालांकि टेस्‍ट मैच में भले ही बांग्‍लादेशी टीम का प्रदर्शन अच्छा नही रहा. लेकिन वनडे में बांग्‍लादेश की टीम को कमजोर समझना टीम इंडिया के लिए एक बड़ी भूल हो सकती है. पर आज के मैच मे बारिश की आशंका है.मौसम विभाग ने आशंका जाहीर की है कि आज शुरू हो रहे वनडे मैच में बारिश व्यवधान डाल सकती है. अगर बारिश नही होती है तो पहले वनडे में जब भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी तो खिलाड़ियों के बीच कई दिलचस्प और रोमांचक टक्कर देखने को मिल सकती है। गौरतलब है कि बारिश के चलते मैच अगर रद्द हुआ तो ुस सूरत मे हर मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है. बारिश के कारण मैच रद्द होने की स्थिति में रिजर्व डे में मैच कराया जाएगा. बांग्लादेश में जून में महीने में पहली बार मैच का आयोजन किया गया है. एक आंकडों के अनुसार अब तक बांग्लादेश में हुए 50 टेस्ट में से कोई भी जून, जुलाई, अगस्त या सितंबर में नहीं खेला गया है. जून में मानसून अपने चरम पर रहता है इस को ध्‍यान में रखकर आज तक इस महीने में कोई मैच नहीं खेले गये हैं. उल्लेखनीय है कि भारत और बांग्‍लादेश के बीच मात्र एक टेस्‍ट मैच की श्रृंखला बारिश के कारण किसी तरह से खेला जा सका. पांच दिनों के मैच में तीन दिन तक बारिश हुई. भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतर होने के बाद भी मैच ड्रॉ रहा. दूसरी तरफ बांग्लादेश की वनडे टीम के कप्तान मशरेफी मुर्तजा ने कहा कि उनकी टीम तीन मैचों की श्रृंखला में इस सोच के साथ मैदान पर उतरेगी कि वह भारत को हरा सकती है। मुर्तजा ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उनकी टीम मजबूत हुई है और इससे भारत जैसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ कड़ी क्रिकेट खेलने के लिए उनका मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कल कहा, मेरा भी मानना है कि भारत का जीत का दावेदार है लेकिन जब हम मैदान पर उतरते तो यह नहीं सोचते कि कौन दावेदार है और कौन नहीं। उम्मीद है कि हम अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलेंगे। विश्व कप 2007 के बाद हमने यह सोचना शुरू कर दिया कि हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं। बांग्लादेशी कप्तान ने कहा कि आजकल के रिकार्ड उत्साहजनक है और सभी खिलाड़ियों को एक साथ अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और न्यूजीलैंड के अलावा बांग्लादेश भी एक टीम है जो इस समय वनडे में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मैंने खिलाड़ियों से कहा कि वे आंकड़ों को देखें तो हम इन टीमों से बहुत पीछे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनकी टीम एक बार में एक मैच पर ध्यान केंद्रित करेगी। मुर्तजा ने कहा, हम मैच दर मैच आगे बढ़ेंगे जो कि हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा और फिर अगले मैच के बारे में सोचना होगा। हमें यह सीखना है कि इस तरह के दबाव से कैसे निबटना है। हम सुधार कर रहे हैं और इसलिए हमें इस दबाव से निबटना होगा। उन्होंने कहा, दबाव पर बात करना हमारे लिए सही नहीं है। विश्व कप में भी हम पर इसी तरह का दबाव था। वहां जिन लोगों पर हम विश्वास था उन्हें भी यही उम्मीद थी कि हम दूसरे दौर में पहुंच पाएंगे। हमने वहां भी एक बार में एक मैच पर ध्यान दिया था और यहां भी ऐसा करेंगे।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india