नई दिल्ली 23 जनवरी (वीएनआई) पाकिस्तान के लिए 61 मैचों में 261 विकेट लेने वाला एकमात्र स्पिनर दानिश कनेरिया आज पैसे-पैसे को मोहताज है.उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से एक भावुक अपील करते हुए उससे मदद की गुहार लगाई है। कनेरिया का कहना है की कि उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बची है और बीसीसीआई उनकी मदद कर सकती है और उनकी जान बचा सकती है।आजीवन प्रतिबंध झेल रहे लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से आर्थिक मदद मांगी है। वे चाहते है की भारतीय बोर्ड उनके मामले को आईसीसी में ले जाए। उन्होंने खुद पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटाने के लिए 3 बार प्रयास किया लेकिन तीनों ही बार फैसला उनके खिलाफ गया।उन्होंने कहा कि वह निर्दोष हैं और वह एक मौका चाहते हैं खुद को पाकसाफ साबित करने के लिए।
एक ज़माना था, जब पाकिस्तानी टीम का एकमात्र हिंदू खिलाड़ी दानिश अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सितारा हुआ करता था और दूसरे कामयाब क्रिकेटरों की तरह पैसे वाला था, लेकिन आज वह पाई-पाई के लिए परेशान है. दानिश पाक के लिए खेलने वाले वाले दूसरे हिन्दू खिलाड़ी है उनसे पहले उनके मौसेरे भाई अनिल दलपत ने पाक के लिए विकेट कीपिंग की थी
स्पॉट फ़िक्सिंग के इल्ज़ाम झेल रहे दानिश पर आजीवन प्रतिबंध है, जिसके कारण उनका फलता-फूलता करियर कुछ साल पहले अचानक ख़त्म हो गया.
36 साल के दानिश का कहना है कि उन्हें चाहने वालों का तो प्यार मिला है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है. उनका कहना है की उन्हें पाकिस्तानी होने पर गर्व है पर हिन्दू होने के कारण उन्हें परेशान किया जा रहा है
गौरतलब है की इंग्लिश काउंटी में एसेक्स के लिए खेलते हुए मैच फिक्सिंग करने का आरोप है। जांच में दोषी पाए जाने के बाद कनेरिया पर 2012 में पाक क्रिकेट बोर्ड ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया।