मकाऊ 29 नवंबर (सुनीलकुमार/वीएनआई) भारत की पीवी सिंधु ने आज मकाऊ ओपन बैडमिंटन के फाइनल में ख़िताबी हैट्रिक लगाई इससे पहले सिंधु ने साल 2013 और 2014 में यह खिताब जीता था। सिंधु ने 1,20,000 डॉलर इनामी मकाउ ओपन ग्रांड प्रिक्स गोल्ड टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग मे जीत हासिल की पांचवी वरीयता प्राप्त सिंधु ने छठी वरीयता वाली जापान की मिनात्सु मितानी को 21-9, 21-23, 21-14 से हराया .सिंधु की जापानी खिलाड़ी के ख़िलाफ़ दो मुक़ाबलों में यह पहली जीत है.इस मैच से पहले तक मितानी का सिंधु के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 1-0 था, उनके बीच पिछला मुकाबला सितंबर में जापान ओपन में हुआ था। जिसमें मितानी ने 21-13 17-21 21-11 से जीत दर्ज की थी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले सेमीफाइनल में सिंधु ने टैप सीएक मल्टीपरपस पवेलियन में शनिवार को खेले गए मैच में जापान की अकाने यामागुची को 21-8, 15-21, 21-16 से हराया था। वही दूसरी तरफ, मितानी ने सेमीफाइनल में चीन की बिंगजियाओ ही को 17-21 21-12 21-12 से पराजित किया था.
दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी और पांचवीं सीड सिंधु को यह मैच जीतने के लिए एक घंटे से भी अधिक समय तक संघर्ष करना पड़ा.
भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम बेहद आसानी से जीता लेकिन दूसरा गेम क़रीबी अंतर से हार गईं.निर्णायक गेम में सिंधु ने 5-2 की बढ़त बनाने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और ख़िताब जीतने के बाद ही दम लिया.