नई दिल्ली, 21 जनवरी, (वीएनआई)
1. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 25 रन से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज़ की, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रिचर्डसन ने विराट कोहली (106) और शिखर धवन (126) के शतक पर पानी फेर पांच विकेट हासिल किये, उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
2. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भारत की हार के बाद कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरा ख़त्म होने के बाद हमे कुछ कड़े कदम उठाने कि जरुरत है और वर्ल्ड कप 2019 कि तैयारी के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका देने की जरुरत है।
3. सैयद मुस्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में कल खेले गए फाइनल मुकाबले में यूपी ने बड़ौदा को 38 रन से हराकर ख़िताब जीता।
4. भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज के लिए कल तारीखों का ऐलान किया गया, 9 फरवरी से तीन मैचों की सीरीज खेली जाएगी। उसके बाद भारतीय टीम एशिया कप के लिए बांग्लादेश जाएगी जिसकी शुरुआत 24 फरवरी से होगी।
5. हॉकी इंडिया लीग के चौथे संस्करण में कल खेले गए मुकाबले में दिल्ली वेवराइडर्स ने पंजाब वार्रिअर्स को 5-4 से हराया।
6. ऑस्ट्रेलिया ओपन में कल खेले गए मुकाबले में नोवाक जोकोविच ने क्वेंटिन हेलिस को 6-1, 6-2, 7-6 से हराया, वंही महिला वर्ग में सेरेना विलियम ने सू वेई को 6-1, 6-2 से हराया, वंही एकदूसरे मुकाबले में मरिया शारापोवा ने अलियाक्सांद्रा को 6-2, 6-1 से हराया।