लंदन 09 जुलाई (अनु्पमा जैन वीएनआई) पुरूष एकल वर्ग के क्वार्टर फ़ाइऩल मुक़ाबले में बड़े उलटफेर में रिचर्ड गैस्के ने स्टेन वावरिंका को पांच सेट तक चले मुक़ाबले में हराकर बाहर कर दिया.
चौथी वरीयता हासिल स्विट्ज़रलैंड के स्टेन वावरिंका का सामना 21वी वरीयता हासिल फ्रांस के रिचर्ड गैस्के से हुआ.
वावरिंका ने पहला सेट 4-6 से गंवाया लेकिन दूसरा और तीसरा सेट 6-4, 6-3 से जीता. चौथा सेट गैस्के ने 6-4 से जीतकर मुक़ाबले को पांचवे सेट तक पहुंचा दिया,इसके बाद उन्होने यह सेट और मैच टाइब्रेकर में भी संघर्ष के बाद 11-9 से अपने नाम किया.
एक अन्य क्वार्टर फ़ाइऩल मुक़ाबले मे शीर्ष वरीयता और गत चैंपियन नोवाक जोकोविच ने अपने खिताब के बचाव की ओर एक ओर कदम बड़ा दिया। सेंटर कोर्ट पर सर्बियाई खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में नौवीं वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के मारिन सिलिच को आसानी से 6-4, 6-4, 6-4 से मात दी। यह उनकी विम्बल्डन में 50वीं जीत है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे सातवें खिलाड़ी हैं। अब सेमीफाइनल में उनका सामना फ्रांस के रिचर्ड गैस्के से होगा।
दूसरी वरीयता हासिल \"फेड एक्सप्रेस\" के नाम से मशहूर स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर ने 12वी वरीयता हासिल फ्रांस के गिल्स सिमोन को 6-3, 7-5, 6-2 से हराकर सेमीफ़ाइऩल में जगह बनाई.उन्होने बुधवार विम्बल्डन टेनिस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड आठवें खिताब की ओर एक और मजबूत कदम बढ़ाया,सात बार के चैंपियन फेडरर ने एक घंटे, 34 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फ्रांस के 12वीं वरीय जाइल्स सिमोन को 6-3, 7-5, 6-2 से पराजित कर 37वीं बार ग्रैंडस्लैम और दसवीं बार ऑल इंग्लैंड क्लब के अंतिम चार में प्रवेश किया।
तीसरी वरीयता हासिल ब्रिटेन के एंडी मरे ने मरे ने दो घंटे, 11 मिनट तक चले मुकाबले में कनाडा के गैरवरीय खिलाड़ी वी पोसपिसिल को 6-4, 7-5, 6-4 से मात दी।
अब सेमीफ़ाइऩल में रोजर फ़ेडरर और एंडी मरे आमने-सामने होंगे.