नई दिल्ली, 10 सितम्बर, (वीएनआई)
1. बीसीसीआई ने बांग्लादेश ए टीम के खिलाफ भारतीय ए टीम की घोषणा की, एकदिवसीय मैचों की कमान उन्मुक्त चंद को और तीन दिवसीय मैचों की कमान शिखर धवन को सौंपी गई। सुरेश रैना को भी एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है, जबकि रविन्द्र जडेजा को तीन दिवसीय में मौका दिया गया है।
2. भारतीय स्पिनर आर आश्विन ने तेज़ गेंदबाज ईशांत का बचाव करते हुए कहा कि ईशांत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बेशक हद पार कर दी हो, लेकिन वह अपने सनुभव से सीखेंगे।
3. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ब्रैड हेडिन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के साथ क्रिकेट के सभी प्रारूप से सन्यास ले लिया, हेडिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट में 4 शतक की मदद से 3266 रन बनाये, जबकि उन्होंने 262 कैच और 8 स्टंप लिए।
4. जापान ओपन में भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने बुसानन को 21-14, 22-20 से हराया, जबकि पुरुष वर्ग में श्रीकांत ने स्कॉट इवांस को 21-18, 21-15 से हराया।
5. यूएस ओपन के 9 वे दिन खेले गए मुकाबले में नोवाक जोकोविच ने लोपेज को 6-1, 3-6, 6-3, 7-6 से हराकर सेमीफइनल में जगह बनाई, जबकि महिला वर्ग में सेरेना विलियम ने अपनी बड़ी बहन वीनस को 6-2, 1-6, 6-3 से हराकर सेमीफइनल में जगह बनाई।