दुबई, 28 जुलाई (वीएनआई)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बीते बुधवार को श्रीलंका के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन, कारेन रोल्टन, आर्थर मौरिस और इंग्लैंड के जॉर्ज लोहमैन को क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल करने की घोषणा की।
आईसीसी हॉल ऑफ फेम में मुरलीधरन श्रीलंका के पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें शामिल किया गया है। आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम को दो बार विश्व कप का खिताब दिलाने वाली कप्तान रोल्टन को भी इसमें जगह मिली है। महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन की अजेय टीम का हिस्सा रहे आस्ट्रेलिया के आर्थर मौरिस को भी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। केवल 16 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने वाले 19वीं सदी के तेज गेंदबाज इंग्लैंड के लोहमैन को भी हॉल ऑफ फेम में जगह दी गई है। वहीं आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्ड्सन ने चारों खिलाड़ियों को बधाई दी है।