रियो डी जनेरियो, 18 अगस्त (वीएनआई)| 31वें ओलम्पिक के 13वें दिन आज फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 53 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की महिला पहलवान बबिता कुमारी 1/8 फाइनल्स चरण में हारकर ओलम्पिक से बाहर हो गईं।
कैरिओका अरेना-2 में खेले गए इस मुकाबले में ग्रीक की मारिया प्रीवोलाराकी ने बबिता को 5-1 से एकतरफा मुकाबले में मात दी। मारिया को पहले पीरियड में तीन (1,2) अंक मिले जबकि बबिता एक भी अंक हासिल नहीं कर पाईं। क्वालीफिकेशन में बाई मिलने के बाद इस मुकाबले में उतरी बबिता ने दूसरे पीरियड में वापसी की काफी कोशिश की लेकिन मारिया से पार नहीं पा सकीं। दूसरे पीरियड में मारिया को चेतावनी मिली परिणास्वरूप बबिता को एक अंक हासिल हुआ, हालांकि वह अपने दमखम पर एक भी अंक नहीं जुटा पाईं। वहीं मारिया ने दूसरे पीरियड में भी दो अंक हासिल किए और भारतीय खिलाड़ी के सफर को खत्म किया।
मारिया इस मैच से तीन क्लासिफिकेशन अंक हासिल करने में सफल रहीं, जबकि बबिता को सिर्फ एक क्लासिफिकेशन अंक मिला। बबिता की हार के साथ ही रियो ओलम्पिक में भारतीय महिला पहलवानों का सफर साक्षी मलिक के एक कांस्य पदक के साथ समाप्त हो गया।