नई दिल्ली, 18 अगस्त, (वीएनआई) अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भारतीय मूल के अमेरिकी विवेक रामास्वामी की दुनिया के सबसे रईस एलन मस्क ने आज उनकी प्रशंसा करते हुए उन्हें एक 'होनहार' उम्मीदवार बताया।
रिपब्लिकन नेता रामास्वामी द्वारा दिए गए एक साक्षात्कार पर टेस्ला और सोशल मीडिया एक्स के मालिक मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया दी। एलन मस्क ने विवेक रामास्वामी के इंटरव्यू को दोबारा पोस्ट करते हुए उनकी उम्मीदावारी को आशाजनक बताया। गौरतलब है मस्क द्वारा विवेक रामास्वामी की प्रशंसा पर इसलिए भी हैरानी जताई जा रही है कि महज ढाई महीने पहले ही उन्होंने एलन मस्क की आलोचना की थी।
एलन मस्क मई महीने के आखिर में चीन दौरे पर गए थे जहां उन्होंने विदेश मंत्री किन गैंग के साथ खास मुलाकात की थी। तब एलन मस्क ने चीन की जमकर तारीफ करते हुए कहा था कि वे चीन में अपने कारोबार का विस्तार करेंगे। एलन मस्क की इस विजिट को लेकर विवेक रामास्वामी ने आलोचना की थी। रामास्वामी ने कहा कि चीन अमेरिका के व्यापारियों को कठपुतली की तरह अपने एजेंडे के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा है। यह चिंता का विषय है कि एलन मस्क चीन गए। गौरतलब है अमेरिका और चीन के बीच अभी भी तनावपूर्ण रिश्ते है।
No comments found. Be a first comment here!