रियो डी जनेरियो, 11 अगस्त (वीएनआई)| रियो ओलम्पिक में आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम को अपने चौथे पूल मैच में नीदरलैंड्स के हाथों 1-2 से हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही भारत के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की राह कठिन हो गई है।
पूल-बी के इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखी गई, लेकिन अंतिम क्वार्टर में किए गए गोल की बदौलत नीदरलैंड्स ने मैच पर कब्जा जमाया।मैच का पहला गोल नीदरलैंड्स ने 32वें मिनट में किया। नीदरलैंड्स के लिए पेनाल्टी कॉर्नर रोजर होफमैन ने पहला गोल दागा। एक गोल से पीछे चल रही भारतीय टीम ने 38वें मिनट में वापसी की। भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और वी. रघुनाथ ने उसे गोल में बदल कर भारत को बराबरी पर ला दिया। नीदरलैंड्स ने 54वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया और मिंक वान डार विरडान ने उस पर गोल करते हुए अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी।आखिरी के मिनटों में भारतीय टीम ने अच्छा आक्रमण किया, लेकिन मैच आखिरी के छह सेकेंड में नाटकीय मोड़ पर पहुंच गया। भारत को इन छह सेकेंड में पांच पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन भारतीय टीम इनमें से एक भी मौका नहीं भुना पाई।