मेल्बोर्न 19 मार्च (वीएनआई) भारत और बांग्लादेश के बीच मेलबोर्न में चल रहे विश्वकप के दूसरे क्वाटर फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 109 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत ने सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सेमी फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्वाटर फाइनल की विजेता टीम से होगा. इस जीत की एक बेहद खास बात यह है कि यह धोनी की कप्तानी में भारत की एकदिवसीय मैचों में 100वीं जीत है, कप्तान के रूप में अब 100 या 100 से ज़्यादा मैच जीतने वालों में धोनी के अलावा अब तक सिर्फ़ दो कप्तान पोंटिंग और बॉर्डर ही थे.
आज भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के आतिशी शतक की बदौलत 302 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 193 रनों पर आउट हो गई. एक और रिकॉर्ड बनाते हुए भारत ने विश्व कप में लगातार सातवीं बार किसी टीम को ऑल आउट किया. विश्व कप में ऐसा पहले किसी ने नहीं किया है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पारी शुरू से ही लड़खड़ा गई. बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. ओपनर इक़बाल 25 रन, कायेस 5 रन, सरकार 29 रन, महमुदुल्लाह 21 रन, शाकिब अल हसन ने 10 रन, रहीम 27 रन, नासिर 35 रन, मोर्तजा 1 रन और रुबेल 0 रन बनाकर आउट हुए. भारत की और से यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, वहीँ जडेजा और शमी ने 2-2 और मोहित शर्मा ने 1 विकेट लिया.
इससे पूर्व भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत की और से रोहित शर्मा ने शानदार 137 रनों की पारी खेली. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत को रोहित शर्मा और धवन ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने 75 रनों की साझेदारी की, लेकिन धवन के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई. धवन 30 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद आए कोहली 3 रन और रहाणे 19 रन बनाकर चलते बने. ऐसे में भारतीय टीम को मुसीबत से निकला रोहित और रेना ने. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की.
रैना 65 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान धोनी कुछ खास नहीं कर पाए और 11 गेंदों में मात्र 6 रन बनाकर आउट हुए. जडेजा ने अच्छी पारी खेली और उन्होंने 10 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए. बांग्लादेश की और से तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, वहीँ होसैन, शाकिब और मोर्तजा ने 1-1 विकेट लिए.