पुंछ, 22 नवंबर, (वीएनआई) जम्मू के नगरोटा में जैश के 4 आतंकियों के खात्मे के बाद अब एलओसी पर पुंछ के मेंढर सेक्टर में उड़ने वाली संदिग्ध वस्तु को देखा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज तड़के पुंछ के मेंढर सेक्टर में एक उड़ने वाली वस्तु को देखा गया। ड्रोन की तरह दिखने वाली ये चीज भारतीय सीमा में उड़ती हुई देखी गई है। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर ये ड्रोन ही था या कुछ और। वहीं सुरक्षा एजेंसियां इस बात का पता लगाने में जुटी हैं।
गौरतलब है एलओसी पर भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच एलओसी से सटे इलाकों में पाकिस्तान की कुछ गतिविधियां देखने को मिली हैं। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान भारतीय चौकियों की निगरानी कर रहा है।