गुवाहाटी, 28 अक्टूबर (वीएनआई)| इंडियन सुपर लीग के तीसरे संस्करण में एटलेटिको दे कोलकाता ने आज मेजबान नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 2-1 से हराकर टीमों की तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए इस मैच का पहला गोल पहले हाफ में मेजबान टीम ने ही किया था लेकिन पहले सीजन के विजेता कोलकाता ने दूसरे हाफ में वापसी करते हुए उसे उतार दिया और फिर एक और गोल के साथ अपनी जीत सुनिश्चित की। दोनों टीमों ने अब तक सात-सात मैच खेले हैं। अपनी तीसरी जीत हासिल करने वाली कोलकाता की टीम के इस मैच से मिले तीन अंकों के साथ कुल 12 अंक हो गए हैं और वह मुम्बई (11) और नार्थईस्ट (10) से आगे निकलकर पहली बार इस सीजन में टॉप पर पहुंच गई है। मैच की शुरुआत काफी प्रतिस्पर्धी रही। पहले ही मिनट से दोनो टीमें आगे निकलने के लिए बेचैन दिखीं और इस दौरान दोनों ने कई अच्छे मौके भी बनाए। हालांकि इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने काफी धक्का-मुक्की भी की और इसी कारण तीन पीले कार्ड दिखाए गए। डगआउट में अपने मुख्य कोच जोस मोलिना की गौरमौजूदगी में खेल रही कोलकाता की ओर से ब्रोजा फर्नाडेज और स्टीफेन पायरसन को पीला कार्ड मिला जबकि नार्थईस्ट की ओर से एमिलियानो एल्फारो को भी कार्ड दिखाया गया। उरुग्वे के एल्फारो ने हालांकि कार्ड मिलने से पहले निर्मल छेत्री के पास पर गोल करते हुए नार्थईस्ट को आगे किया था। एल्फारो का यह इस सीजन में पांचवां गोल था। वह गोल करने के मामले में इस सीजन में सबसे आगे हैं।
दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच जोरदार घमासान हुआ। ऐसा लग रहा था कि नार्थईस्ट की टीम पहले सीजन में आईएसएल का ताज अपने नाम करने वाली कोलकाता पर जीत के साथ तालिका में मुम्बई से दो अंकों की मजबूती के साथ शीर्ष पहुंच जाएगी लेकिन कोलकाता के मार्की खिलाड़ी हेल्डर पोस्टीगा ने लालरिंडिका राल्ते के सहयोग से 63वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। अब ऐसा लगा कि यह मुकाबला बराबरी पर समाप्त होगा और अंक तालिका के लिहाज से कोलतकाता के हाथ कुछ नहीं लगेगा और नार्थईस्ट एक बार फिर से टॉप पर पहुंच जाएगा लेकिन कोलकाता के फारवर्ड जुआन बेलेंकोसो ने 82वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को आगे कर दिया। इस गोल में भी राल्ते ने सहयोग किया। कोलकाता को अपने पिछले मैच में मुम्बई के हाथों हार मिली थी। नार्थईस्ट को हराकर उसने न सिर्फ फिर से लय हासिल की है बल्कि घर से दूर होने वाले अपने अगले दो मैचों के लिए भी खुद को मानसिक तौर पर तैयार किया है। दूसरी ओर, नाथईस्ट को तीन मैचों से जीत का इंतजार है।