चेन्नई, 2 नवंबर (वीएनआई)| इंडियन सुपर लीग के तीसरे सीजन के 28वें मैच में लियोनाडरे कोस्टा की बदौलत आज मुम्बई सिटी एफसी ने मौजूदा चैम्पियन चेन्नयन एफसी को 1-1 से बराबरी पर रोक लिया।
सोनी नोर्डे के पास पर 88वें मिनट में एक झन्नाटेदार गोल करते हुए कोस्टा ने चेन्नयन के हाथों अपनी टीम को लगातार पांचवीं हार से बचा लिया।जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 22,280 दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए इस मैच में हालांकि मुम्बई से उलटफेर या फिर अपने आंकड़े सुधारने की उम्मीद थी लेकिन उसे एक बार फिर से निराशा हाथ लगी। वैसे मुम्बई के लिए इस मैच का परिणाम इतना भी बुरा नहीं रहा क्योंकि एलेक्जेंडर गुइमाराएस की टीम ने औसत खेल के बावजूद खुद को आईएसएल इतिहास में चेन्नई के हाथों एक और हार से बचा लिया। भारतीय स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुवा द्वारा 51वें मिनट में किए गोल की मदद से चेन्नई ने बढ़त हासिल की और उसे 88वें मिनट तक कायम रखा। ऐसा लग रहा था कि चेन्नई की टीम मुम्बई के खिलाफ अपने शत-प्रतिशत रिकार्ड को बरकरार रखने में सफल रहेगी क्योंकि इस दौरान मुम्बई का खेल औसत रहा और उसके स्ट्राइकर अच्छे मौकों को भी भुनाने में नाकाम रहे। कोस्टा के गोल ने लेकिन चेन्नई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
चेन्नई और मुम्बई के बीच आईएसएल इतिहास में अब तक पांच मुकाबले हुए हैं और इससे पहले हर बार चेन्नई की जीत हुई थी। अब इस मुकाबले ने दोनों टीमों के खाते में एक-एक डाले हैं लेकिन आठ टीमों की तालिका में मुम्बई को कोई फायदा नहीं हुआ। यह अलग बात है कि वह 12 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज एटलेटिको दे कोलकाता की बराबरी पर आ गया है। उसने हालांकि कोलकाता से एक मैच अधिक खेला है। इस मैच में अगर मुम्बई जीत हासिल कर पाता तो वह तालिका में पहले स्थान पर पहुंच जाता। चेन्नई को जरूर इस एक अंक से फायदा हुआ है। उसके 10 अंक हैं और वह एक स्थान ऊपर चौथे स्थान पर पहुंच गया है।