गुवाहाटी, 20 अक्टूबर (वीएनआई)| हीरो इंडियन सुपर लीग के तीसरे सत्र में इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए मुक़ाबले में मौजूदा चैम्पियन चेन्नयन एफसी ने आज अपने चौथे मुकाबले में मेजबान नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 1-0 से हरा दिया। यह आईएसएल में नार्थईस्ट पर चेन्नई की अब तक की पहली जीत है।
चेन्नई की इस जीत के हीरो पालेर्मो और बोलोंगा जैसे शीर्ष क्लबों के लिए खेल चुके इतालवी स्ट्राइकर डेविड सुची रहे। उन्होंने 49वें मिनट में अपने करिश्माई गोल की बदौलत चेन्नई को जीत दिलाई। इस जीत के बाद चेन्नई के सात अंक हो गए हैं और वह आठ टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। मैच की शुरुआत में दोनों टीमें रक्षात्मक अंदाज में खेलती नजर आईं। धीमी शुरुआत के बाद चेन्नयन ने अपनी गति बढ़ाई और कई बार मेजबान टीम के बाक्स एरिया तक पहुंचने में सफल रहे। हालांकि नॉर्थईस्ट ने हर हमले को बेकार कर दिया। सुब्रत पाल ने अपनी भूमिका के साथ न्याय करते हुए इस हाफ में मौरिजियो पेलुसो के कुछ प्रयासों को नाकाम किया। मध्यांतर से थोड़ा पहले चेन्नयन टीम ने हमले तेज कर दिए, जिसे उन्होंने दूसरे हाफ में भी जारी रखा। इसका फायदा उन्हें सुची के गोल के रूप में मिला। सुची ने सियाम हांगाल के पास पर सुब्रत पाल को छकाते हुए बेहतरीन गोल दागा। सुब्रत ने गेंद की दिशा भांप ली थी और गेंद उनके हाथ से टकराई भी, लेकिन सुची ने जिस तेजी से यह गोल दागा वह वाकई हैरान करने वाला रहा।
इसके बाद नॉर्थईस्ट ने बराबरी करने की हरसंभव कोशिश की और काफी समय तक गेंद पर कब्जा बनाए रखा लेकिन चेन्नई की रक्षापंक्ति को वे भेद नहीं सके। नार्थईस्ट ने दूसरे हाफ के मध्य में कई अच्छे मौके भी गंवाए। दूसरी ओर, चेन्नई ने अपने हिस्से आए एक अच्छे मौके को भुनाकर अपनी जीत तय कर ली थी। इस हार ने हालांकि नॉर्थईस्ट से शीर्ष का ताज नहीं छीना है लेकिन अगर शुक्रवार को मुम्बई ने एफसी गोवा को हरा दिया तो वह 11 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच जाएगा। एक अक्टूबर को अपने घर में होने वाले उद्घाटन मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को हराने के बाद से ही नार्थईस्ट तालिका में शीर्ष पर चल रही है।