मुंबई , 10 मई, (वीएनआई) आईपीएल 8 में रविवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामेंट के 46 वें मुक़ाबले मे रॉयल चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डिविलियर्स के तूफानी शतक (133) और कोहली की अर्धशतकीय (82) पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 236 का लक्ष्य दिया ।
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। रॉयल चैलेंजर्स ने शुरुवात में विराट कोहली और क्रिस गेल को दो जीवनदान मिलने के बाद पावरप्ले 06 ओवर तक 39/1 रन बना लिए थे। गेल पारी के तीसरे ओवर में जीवनदान मिलने के बावजूद चौथे ओवर में मलिंगा की पहली गेंद पर सिमन द्वारा 13 के योग पर कैच लपके गए।
पावरप्ले के बाद कप्तान गेल और डिविलियर्स ने दूसरे विकेट लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए 10.5 ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार पहुँचा दिया था। इसी बीच डिविलियर्स ने 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, जल्दी ही दोनों के बीच बढ़ती साझेदारी शतक में तब्दील होते ही टीम का स्कोर 150 के पार पहुँच गया और कप्तान विराट कोहली ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 39 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। दूसरे छोर पर डिविलियर्स ने भी तूफानी अंदाज़ में खेलते हुए दो लगातार छक्के जड़कर 47 गेंद में 15 चौके और 3 छक्के की मदद से अपना शतक भी जड़ दिया था।
अंत में डिविलियर्स (133) और कोहली (82) की 215 रन की नाबाद दोहरी शतकीय साझेदारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स ने निर्धारित ओवर में 235/1 का विशाल स्कोर बनाकर मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 236 का लक्ष्य दिया । डीविलयर्स ने 59 गेंद में 19 चौके और 4 छक्के की मदद से शानदार पारी खेली और कोहली ने 50 गेंद में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से अपनी पारी समाप्त की। मुंबई इंडियंस की तरफ से एकमात्र विकेट मलिंगा (1/27) ने लिया।