मुंबई 8 दिसंबर (वीएनआई)अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवे संस्करण में पुणे और राजकोट की टीमें शामिल की गई हैं.आईपीएल के आयुक्त राजीव शुक्ल ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी.
आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आने के बाद इन टीमों की एंट्री का रास्ता साफ हुआ है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित जस्टिस लोढ़ा कमेटी द्वारा आईपीएल-2013 में स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाए जाने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया था। कमेटी ने चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीम से संबद्ध गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा पर भी आजीवन पाबंदी का ऐलान किया था।
शुक्ला ने बताया कि पुणे की टीम संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप और राजकोट की टीम मोबाइल टेलीफोन सेट बनाने वाली कंपनी इंटेक्स ग्रुप को मिली हैं. इससे पहले दो नई टीमों की नीलामी में 21 कॉरपोरेट कंपनियों द्वारा अपने दस्तावेज जमा किए गए थे।
राजकोट और पुणे की टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का स्थान लेंगी. ये दोनों टीमें दो साल तक खेलेंगी.
पुणे और राजकोट के अलावा आईपीएल की टीमें हैं दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद.