हरारे, 18 जून (वीएनआई)। भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले जा रहे तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में आज ज़िम्बाब्वे ने भारत के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा है।
जिम्बाब्वे ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए एल्टन चिगम्बुरा (नाबाद 55) शीर्ष स्कोरर रहे। मैल्कम वालेर ने 30 और हेमिल्टन मासाकाड्जा ने 25 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट अपने नाम किए। ऋषि धवन, अक्षर पटेल यजुवेन्द्र चहल ने एक-एक विकेट लिया।