हरारे, 22 जून (वीएनआई)। भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के तीसरे मैच में आज जिम्बाब्वे के सामने 139 रनों का लक्ष्य रखा है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम जिम्बाब्वे की कसी हुई गेंदबाजी के सामने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना सकी। टीम के लिए सबसे ज्यादा 58 रन केदार जाधव ने बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 42 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा लोकेश राहुल ने 22 रन बनाए। अक्षर पटेल ने अंतिम ओवरों मे नाबाद 20 रनों की पारी खेल टीम को एक हद तक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जिम्बाब्वे की तरफ से डोनाल्ड टिरिपानो ने तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा नेविला मेडजिवा और ग्रीम क्रेमर ने एक-एक विकेट लिया। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।