हरारे, 20 जून (वीएनआई)। भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने बरेंदर सरन (10-4) और जसप्रीत बुमराह (11-3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर जिम्बाब्वे को 99 रनों पर रोक दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 99 रन ही बना सकी। उसकी ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर मूर ने सबसे अधिक 31 रन बनाए। भारत की ओर से अपना पहला टी-20 मैच खेल रहे सरन और बुमराह के अलावा धवल कुलकर्णी और यजुवेंद्र चहल को भी एक-एक सफलता मिली। कुलकर्णी ने भी टी-20 पदार्पण किया।
भारतीय गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के आगे जिम्बाब्वे के सिर्फ पांच बल्लेबाज दहाई तक पहुंच सके। 32 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाने वाले मूर के अलावा चामू चिबाबा और हेमिल्टन मासाकाड्जा ने 10-10 रन बनाए। इसके अलावा मैक्लम वॉलर ने 14 तथा डोनाल्डो तिरिपोनो ने 11 रनों की नाबाद पारी खेली। पहले टी-20 में शानदार अर्धशतक लगाकर जिम्बाब्वे को 170 रनों तक पहुंचाने वाले एल्टन चिगुम्बुरा आठ रन ही बना सके। तीन मैचों की इस सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है। हरारे में ही शनिवार को हुए पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे ने भारत को दो रनों से चौंकाने वाली जीत दर्ज की थी।