सेंट लूसिया, 14 अगस्त (वीएनआई)| भारत और वेस्टइंडीज के बीच डैरेन सैमी मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट के पांचवे दिन शनिवार को भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टेस्ट मैच में 237 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-0 की कब्ज़ा किया।
भारत ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 92 रनों से जीता था जबकि दूसरा टेस्ट मैच बराबरी पर छूटा था। मैच के पांचवें दिन भारत ने मेजबान टीम के सामने 346 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए जेसन होल्डर की टीम 47.3 ओवरों में ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से मोहम्मद समी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। इशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा को दो-दो सफलता मिली। मेजबान टीम की ओर से दूसरी पारी में डारेन ब्रावो ने सर्वाधिक 59 रन बनाए।
भारत ने रविचंद्रन अश्विन (118) और रिद्धिमान साहाा (104) की बेहतरीन शतकीय पारियों की मदद से अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे। मेजबान टीम पहली पारी में 225 रन बना सकी थी। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट लिए थे। भारत ने दूसरी पारी में सात विकेट पर 217 (घोषित) बनाए और मेजबानों के सामने एक मुश्किल लक्ष्य रखा। सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 18 से 22 अगस्त तक पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।