अश्विन और साहा क्रीज पर डटे, लंच तक भारत 300 के पार

By Shobhna Jain | Posted on 10th Aug 2016 | खेल
altimg
सेंट लूसिया, 10 अगस्त (वीएनआई)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 99) और रिद्धिमान साहा (नाबाद 93) ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को निराश करते हुए भोजनकाल तक भारत को कोई नुकसान नहीं होने दिया और टीम का स्कोर 316 पर पहुंचा दिया। मेजबान टीम पहले सत्र में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाई। अश्विन और साहा छठे विकेट के लिए 190 रनों की नाबाद साझेदारी कर चुके हैं। अश्विन अपने चौथे शतक से एक रन दूर हैं, जबकि साहा को अपने पहले टेस्ट शतक के लिए सात रनों की और दरकार है। भारत ने पहले दिन बीते मंगलवार को 126 रनों पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद अश्विन ने साहा के साथ मिलकर भारत को संभाल लिया और मेजबानों को विकेट से महरूम भी रखा। अश्विन ने अभी तक अपनी पारी में 257 गेंदें खेलीं हैं और पांच चौके लगाए हैं। जबकि साहा ने 208 गेंदों में 12 चौके लगाए हैं। दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने दिन की अच्छी शुरुआत की और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को विकेट लेने का एक भी मौका नहीं दिया। अश्विन किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं थे। उनकी बल्लेबाजी को देखकर लग रहा था कि उनका ध्यान विकेट पर जमे रहने पर है।वहीं साहा ने आज अश्विन से ज्यादा रन जोड़े। वह पहले दिन 46 रनों पर नाबाद लौटे थे। दूसरे दिन के पांचवें ओवर में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। अश्विन ने जहां एक-एक रन लेकर अपना खाता चालू रखा वहीं साहा ने कुछ अच्छे शॉट खेले और कई बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of Day-Freedom
Posted on 16th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Shobhana Jain new IWPC prez
Posted on 12th Apr 2017
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india