पुणे, 9 फरवरी (वीएनआई)। भारत और श्रीलंका के बीच आज महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में भारत ने 18.5 ओवरों में 101 रन बनाकर ढेर हो गई।
हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला जीतकर आई भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह पटरी से उतरी नजर आई। श्रीलंका के लिए पदार्पण मैच खेल रहे कासुन रजिता ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा (0) और अजिंक्य रहाणे (4) को पवेलियन की राह दिखा दी। पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर शिखर धवन (9) भी रजिता का शिकार हो गए।
शुरुआती झटकों से फिर भारतीय टीम उबर नहीं पाई। सुरेश रैना (20) और रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 31) ही कुछ देर श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे टिक सके। रैना ने 20 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगा, जबकि 24 गेंदों पर पांच चौके लगाकर अश्विन अंत तक नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए दासुन सनाका ने रैना की पारी पर लगाम लगाया। रैना के अलावा सनाका ने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (2) और हार्दिक पांड्या (2) के दो अन्य अहम विकेट भी चटकाए।