विशाखापट्नम, 19 नवंबर (वीएनआई)| भारत और इंग्लैंड के बीच डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट कोहली (नाबाद 56) और रविचंद्रन अश्विन के पांच विकेटों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड पर 298 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
तीसरे दिन अश्विन (67/5) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पहली पारी 255 रनों पर समेट दी और उसके बाद दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 98 रन बनाते हुए मैच पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कोहली के साथ अजिंक्य रहाणे 22 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों के बीच 58 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है। भारत ने हालांकि मुरली विजय (3), लोकेश राहुल (10) और चेतेश्वर पुजारा (1) के रूप में अपने शुरुआती तीन विकेट सस्ते में गंवा दिए।
दिन का पहला सत्र इंग्लैंड के नाम रहा। पांच विकेट पर 103 रनों से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड ने इस सत्र में जॉनी बेयरस्टो (53) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाते हुए अपने स्कोर में 88 रन जोड़े। बेयरस्टो और बेन स्टोक्स (70) ने छठे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने अपने शेष चार विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए। दूसरे सत्र में गिरे इन चार विकेटों में तीन विकेट अश्विन ने लिए। आदिल राशिद 32 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। जोए रूट (53) ने भी अर्धशतकीय योगदान दिया। भारत ने पुजारा (119), कोहली (167) और अश्विन (58) की बदौलत पहली पारी में 455 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है।