कैनबरा 20 जनवरी, (वीएनआई) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज का चौथा एकदिवसीय आज मानुका ओवल में खेला जा रहा है, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए फिंच के शतक (107) और वार्नर के अर्धशतक (93) की बदौलत 348/8 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 349 का लक्ष्य दिया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहले पॉवरप्ले 10 ओवर में 59/0 रन बनाये, ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों वार्नर और फिंच ने भारतीय गेंदबाज़ो की जमकर खबर लेते हुए पहले विकेट लिए शतकीय साझेदारी निभाते हुए 17 वे ओवर में ही टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया था, इसी बीच वार्नर ने दो मैच के बाद वापसी करते हुए 46 गेंद में अपना अर्धशतक जड़ा। लेकिन डेविड वार्नर जैसे ही अपने शतक के करीब पहुंचे इशांत शर्मा ने दोनों बीच 187 रन की साझेदारी को तोड़ते हुए वार्नर को 93 रन पर बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसी बीच आरोन फिंच ने भी 97 गेंद में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना 11 वां शतक पूरा करते हुए 35 ओवर में टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया था।
उसके बाद फिंच का साथ निभाने आये मिचेल मार्श का साथ फिंच शतक के बाद खुद छोड़ गए और उमेश यादव की गेंद पर 107 के योग इशांत शर्मा द्वारा लपके गए। उसके बाद स्मिथ और मार्श के बीच 67 रन की साझेदारी को यादव ने तोडा और मार्श को 33 रन पर आउट किया, कप्तान स्मिथ भी 27 गेंद में अर्धशतक बनाने के बाद 51 योग पर इशांत का शिकार बने। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ों के लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे, बेली 10 रन बनाकर इशांत का शिकार बने, फॉकनर शून्य पर यादव की गेंद पर बोल्ड हुए और विकेटकीपर वेड शून्य पर रनआउट हुए। अंत में मैक्सवेल के शानदार 41 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित ओवर में 348/8 रन बनाकर भारत को 349 रन का लक्ष्य दिया। भारत की तरफ से इशांत ने चार विकेट और यादव ने तीन विकेट लिए।