मेलबोर्न 17 जनवरी, (वीएनआई) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज का तीसरा एकदिवसीय आज मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया, ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल (96) और शॉन मार्श (62) के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत को 4 विकेट से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा किया। मैक्सवेल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोहली के शतक (117), धवन के अर्धशतक (68) और रहाणे के अर्धशतक (50) की बदौलत 295/6 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के लिए हास्टिंग ने 4/58 विकेट लिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल (96), शॉन मार्श (62) और स्मिथ (41) बदौलत 48.5 ओवर में ही 296/7 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत की तरफ से जडेजा (2/49), इशांत (2/53) और यादव ने (2/68) विकेट लिए।
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहले पॉवरप्ले 10 ओवर में 43/1 रन बनाये, पिछले दो मैच में भारत के शतकवीर रहे रोहित शर्मा को रिचर्डसन ने इस बार दहाई का आंकड़ा भी छूने का मौका नहीं दिया और रोहित मार्ट 6 रन बनाकर विकेटकीपर के हाथो लपके गए। उसके बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी को संभाला जरूर, लेकिन दोनों के बीच 119 रन की साझेदारी को हास्टिंग ने तोडा और धवन लम्बे समय बाद अर्धशतक बनाने के बाद 68 के योग पर बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौटे।
उसके बाद रहाणे और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाकर टीम का स्कोर 250 के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन दोनों के बीच 109 रन की साझेदारी को हास्टिंग ने ही तोडा और रहाणे लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक बनाने के बाद 50 के योग सीमा रेखा पर लपके गए। इसी बीच कोहली ने लगातार दो मैच में अर्धशतक बनाने के बाद तीसरे मैच में 105 गेंद में 6 चौके और के छक्के की मदद से अपना 24 वां शतक पूरा कर लिया था। लेकिन कोहली 117 रन बनाकर हास्टिंग के तीसरे शिकार बने। अंतिम ओवर में भारत के लिए पदार्पण करने वाले गुरकीरत मान 8 रन बनाकर फॉकनर की गेंद पर बोल्ड हो गए और धोनी भी 23 रन बनाकर हास्टिंग का चौथा शिकार बने, अंत में जडेजा 6 और ऋषि धवन के 3 रन की बदौलत भारत ने निर्धारित ओवर में 295/6 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हास्टिंग ने चार विकेट लिए, फॉकनर और रिचर्डसन ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले पॉवरप्ले 10 ओवर 65/1 रन बना लिए थे। उमेश यादव ने फिंच को 21 रन पर विकेट के पीछे आउट करवाकर भारत को पहली सफलता दिलाई। उसके बाद शॉन मार्श और स्मिथ के बीच 64 रन की साझेदारी को जडेजा ने तोडा और स्मिथ 41 रन पर पवेलियन लौट गए, बेली भी 23 रन बनाकर जडेजा के दूसरे शिकार बने। इसी बीच शॉन मार्श ने 53 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, लेकिन इशांत की गेंद पर 62 के योग पर पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 200 रन पहुंचा ही था की उमेश यादव के तेज थ्रो ने मिथले मार्श को 17 के योग पर रन आउट कर भारत की उम्मीद जगा दी थी।
इशांत ने मेथू वेड को 6 रन पर आउट कर भारत के लिए फिर से उम्मीद को जगाया था, लेकिन मैक्सवेल ने 50 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम की वापसी मैच में वापसी करवा दी। अंत में मैक्सवेल के (96) और फॉकनर के 21 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 49.5 ओवर में 296/7 रन बनाकर भारत को 3 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा किया। भारत की तरफ से इशांत, उमेश और जडेजा ने दो-दो विकेट लिया।