कोलोंबो , 22 अगस्त (वीएनआई)। भारत और श्रीलंका के बीच पी सारा ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन आज दिन के दूसरे सत्र चायकाल तक श्रीलंका ने मैथ्यूज के शतक की बदौलत 298/7 रन बना लिए है। श्रीलंका भारत से अभी भी 95 रन पीछे है।
श्रीलंका ने भारत की पहली पारी 393 रन के जवाब में अपने पहले दिन के स्कोर 140/3 से आगे खेलते हुए तीसरे दिन के दूसरे सत्र चायकाल तक 298/7 रन बनाये। हेराथ 1 और जेहन मुबारक 20 रन बनाकर खेल रहे है।
दिन के पहले सत्र लंच तक श्रीलंका ने 81 ओवर में 224/3 रन बनाये। श्रीलंका की टीम ने अपने के स्कोर से आगे खेलते हुए कप्तान मैथ्यूज ने 81 गेंद में अपना 23 वां अर्धशतक पूरा किया। श्रीलंका के लिए चौथे विकेट के लिए कप्तान मैथ्यूज और थिरिमाने की शतकीय साझेदारी ने टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया था। इसी बीच थिरिमाने ने भी 142 गेंद में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया।
दिन के दूसरे सत्र चायकाल तक श्रीलंका ने 103 ओवर में 298/7 रन बनाये। भोजनकाल के बाद बारिश की लुका छिपी के बीच मैथ्यूज और थिरिमाने के बीच 127 रन की जोड़ी को इशांत की गेंद ने एकग्रता को भंग कर दिया और थिरिमाने 62 रन बनाकर विकेट के पीछे लपके गए। हालाँकि अंपायर का फैसला विवादस्पद रहा लेकिन बारिश ने फिर से कुछ देर के लिए खेल को रोक दिया। खेल जब शुरू हुआ तो इशांत ने चांदीमल को टिकने का मौका नहीं दिया और मात्र 11 के योग पर पवेलियन भेज दिया। उसके बाद कप्तान मैथ्यूज ने 164 गेंद में 12 चौके की मदद से अपने जीवन का पांचवा शतक लगाया, लेकिन बिन्नी ने १०२ के योग पर स्लिप में कैच आउट करवाकर अपने जीवन का पहला विकेट प्राप्त कर लिया। अमित मिश्रा ने पुछल्ले क्रम की बल्लेबाज़ी में सेंध लगते हुए प्रसाद को 5 रन पर पवेलियन भेज टीम को सातवी सफलता दिलाई।