पुणे, 9 फरवरी (वीएनआई)। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में आज हुए पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में युवा खिलाड़ियों से भरी श्रीलंका क्रिकेट टीम ने भारत को पांच विकेट से मात दे दी।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और कासुन रजिता (29-3) और दासुन शनाका (16-3) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम को 18.5 ओवरों में 101 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने पांच विकेट खोकर 12 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रीलंका के लिए कप्तान दिनेश चांडिमल (35) और चमारा कापुगेदरा (25) ने अहम योगदान दिए। दोनों के बीच 39 रनों की साझेदारी हुई। भारत के लिए आशीष नेहरा और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 31 रनों की नाबाद पारी खेली। सुरेश रैना ने 20 रनों का योगदान दिया। पहले ही ओवर में दो विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम के शीर्ष आठ बल्लेबाजों में से छह बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके।
रैना और अश्विन के अलावा दहाई तक पहुंचने वाले एकमात्र अन्य बल्लेबाज युवराज सिंह (10) रहे। इसके साथ ही भारतीय टीम तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ गई।