नागपुर, 27 नवंबर (वीएनआई)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट जामथा स्थित विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) मैदान पर खेला जा रहा है, तीसरे दिन भारत ने आश्विन की शानदार गेंदबाज़ी (7/66) की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 124 रन से हराया। इसी के साथ भारत ने टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा किया।
दक्षिण अफ्रीका ने अपने दूसरे दिन के स्कोर 32/2 से आगे खेलते हुए तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 185 रन बनाकर सिमटी। आमला ने 39 और डुप्लेसिस ने 39 रन बनाये। भारत की तरफ से आश्विन ने 7/66 और मिश्रा ने 3/51 विकेट लिए।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन पहली पारी में 79 रन बनाये, दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डुमिनी ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाये। आश्विन ने 5/32 और जडेजा ने 4/33 विकेट लिए। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 173 रन बनाये, धवन ने 39 रन, पुजारा ने 31 और रोहित ने 23 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इमरान ताहिर ने 5/38 विकेट लिए। पहले दिन भारतीय टीम ने टॉस जीतकर अपनी पहली पारी में 215 रन बनाये, मुरली विजय ने 40, जडेजा ने 34 और साहा ने 32 रन बनाये।
तीसरे दिन के पहले सत्र भोजनकाल तक दक्षिण अफ्रीका ने 45 ओवर में 105/4 रन बनाये, दिन की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका कर पाती इससे पहले आश्विन ने फिर से पहले एल्गर को18 पर पुजारा द्वारा कैच आउट और आक्रामक बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स को 9 रन पर एलबीडबल्यू कर विपक्षी खेमे में खलबली मचा दी थी। उसके बाद कप्तान आमला और डुप्लेसिस ने पारी को सँभालते हुए पहला सत्र समाप्त होने तक टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया था।
दिन के दूसरे सत्र चायकाल तक दक्षिण अफ्रीका ने 76 ओवर में 151/6 रन बनाये, भोजनकाल के बाद आमला और डुप्लेसिस ने टीम को सँभालते हुए भारतीय गेंदबाज़ो को जल्दी कोई मौका नहीं दिया। लेकिन दोनों के बीच 5 वे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी को मिश्रा ने अपनी फिरकी से तोडा और पहले आमला को 39 पर कोहली हाथो कैच आउट किया, फिर डुप्लेसिस की 39 पर गिल्लियां उड़ाकर दक्षिण अफ़्रीकी खेमे में हार की शिकन पैदा कर दी थी।
दिन के आखिरी सत्र में आश्विन ने दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाज़ों को ज्यादा खेलने का मौका नहीं दिया और पहले डुमिनी को 19 पर, फिर डी विलास को 12 पर और रबादा को 6 के योग पर आउट कर तिहरे झटके देकर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। अंत में आश्विन ने मोर्कल को 4 के योग पर बोल्ड कर अपना सातवां विकेट लिया और 185 पर दक्षिण अफ्रीका की पारी समाप्त कर दी। भारत की तरफ से आश्विन ने सात और मिश्रा ने तीन विकेट लिए। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले आर आश्विन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।