मोहाली (पंजाब), 7 नवंबर (वीएनआई)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) मैदान पर खेला गया, तीसरे दिन भारत ने जडेजा की शानदार गेंदबाज़ी (5/21) की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 108 रन से हराया। भारत ने इसके साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।
इससे पहले भारत की टीम अपने दूसरे दिन के स्कोर 125/2 रन से आगे खेलते हुए तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 200 रन बनाकर आउट हो गई, पुजारा ने 77 और विजय ने 47 रन बनाये। जवाब में 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 109 रन बनाकर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वैन जील ने सर्वाधिक 36 रन बनाये। पहली पारी में भारत ने पहले दिन 201 रन बनाये, मुरली विजय 75 और जडेजा ने 38 रन बनाये। जवाब में दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 184 रन बनाकर सिमटी । डिविलियर्स 63 और आमला 43 रन बनाये। भारत की तरफ से आश्विन ने 5/51 विकेट लिए।
पहले सत्र लंच तक भारत ने 69.1 ओवर में 185/8 रन बनाये। भारतीय जोड़ी कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने कल के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए दिन की शुरुआत संभलते हुए की, लेकिन टीम का स्कोर 150 के पार पहुँचने के साथ ही दोनों के बीच तीसरे विकेट की 66 रन की साझेदारी को वैन जील ने तोड़ दिया और विराट कोहली 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद ताहिर ने पुजारा की धैर्य की दीवार 77 रन पर गिराकर दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ो ने विकटो की झड़ी सी लगा दी। फिर हार्मर ने पहले रहाणे को 2 रन पर, जडेजा को 8 रन पर, फिर मिश्रा को 2 रन पर आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया, सत्र का आखिरी विकेट ताहिर ने आश्विन को 3 रन पर आउट कर के लिया।
लंच के बाद भी भारत की स्थिति नहीं संभली और हार्मर ने यादव की 1 रन पर गिल्लियां उड़ा दी। अंत में ताहिर ने साहा को 20 रन पर आउट कर भारत की दूसरी पारी 200 रन पर समाप्त कर दी। भारत ने दूसरी पारी के आधार पर 217 रन की बढ़त हासिल की। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हार्मर और ताहिर ने चार-चार विकेट लिए, जबकि फिलेंडर और वैन जील ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में 218 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद ख़राब रही और मात्र 45 के योग पर ही उसकी आधी टीम पवेलियन जा पहुँची और भारतीय गेंदबाज़ो ने किसी भी बल्लेबाज़ को टिकने का मौका नहीं दिया। रविन्द्र जडेजा ने ऊपरी क्रम में बल्लेबाज़ी करने फिलेंडर को १ रन पर एलबीडबल्यू कर पहली सफलता दिलाई, उसके बाद आश्विन ने डुप्लेसिस को 1 रन पर, फिर जडेजा ने आमला की शून्य पर और मिश्रा ने एबी डिविलियर्स की 16 रन पर गिल्लियां उड़ाकर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ी को हिला दिया। वरुण अरुण ने भी स्पिनर की मददगार पिच पर एल्गर को 16 के योग पर कोहली के हाथो कैच आउट करवा कर अपना खाता खोला।
दिन के आखिरी सत्र में भी जडेजा ने विलास को 7 रन पर आउट कर दक्षिण अफ़्रीकी खेमे में चिंता की लकीरे बरक़रार रखी, हालाँकि 7 वे विकेट के लिए हार्मर और वैन जील के बीच ४२ रन की साझेदारी जरूर हुई, लेकिन जडेजा ने हार्मर को 11 रन पर आउट कर इस जोड़ी को तोड़ दिया और आश्विन ने पहले वैन जील को ३६ रन पर फिर स्टेन को 2 रन पर आउट कर अंतिम संभावनाओ को भी ख़त्म कर दिया। अंत में जडेजा ने ताहिर को 4 रन पर एलबीडबल्यू कर पारी में अपना 5 वा विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की पारी 109 रन पर समाप्त कर दी। भारत की तरफ से जडेजा ने पांच, आश्विन ने तीन, मिश्रा और वरुण ने एक-एक विकेट लिया।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 108 रन से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। भारत के रविन्द्र जडेजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया, उन्होंने पारी में 8 विकेट लिए और बल्ले से भी योगदान दिया।