रियो डी जेनेरियो, 7 अगस्त (वीएनआई)| रियो ओलम्पिक की 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा में भारत की अग्रणी महिला निशानेबाज हिना सिधू आज फाइनल में जगह नहीं बना सकीं।
हिना ने ओलम्पिक शूटिग सेंटर में आयोजित क्वालीफाईंग दौर में 14वां स्थान हासिल किया। हिना ने चार सीरीज में 380 अंक जुटाए। पहली सीरीज में हिना ने 94, दूसरी सीरीज में 95, तीसरी सीरीज में 96 और चौथी सीरीज में 95 अंक हासिल कर सकीं। कुल आठ निशानेबाजों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। वितालिना बात्साराशाकिना ने क्वालीफाईंग में 390 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। रूस की ही एकातरीना कोर्शुनोवा ने 387 अंकों के साथ दूसरा और ग्रीस की एना कोराकाकी ने 387 अंकों के साथ ही तीसरा स्थान हासिल किया।