मीरपुर (ढाका), 1 मार्च (वीएनआई)। भारतीय क्रिकेट टीम ने शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में जारी एशिया कप के सातवें मैच में आज श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है। शिखर धवन की चोट के बाद वापसी हुई है। अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर जाना पड़ा है।
पहली बार एशिया कप का आयोजन टी-20 फारमेट में किया जा रहा है। भारतीय टीम का यह तीसरा मैच है। वह इससे पहले अपने दोनों मैच जीत चुकी है। वहीं श्रीलंका को अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश ने परास्त किया था। पहले मैच में उसने संयुक्त अरब अमीरात को हराया था।
श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा चोट के कारण टीम से बाहर हैं उनकी जगह एंजेलो मैथ्थूज टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
टीम : भारत : महेन्द्र सिंह धौनी (कप्तान), विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविन्द्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, रविचन्द्रन अश्विन, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह।
श्रीलंका : एंजेलो मैथ्थूज (कप्तान), दिनेश चांडीमल, तिलकरत्ने दिलशान, शेहन जयासूर्या, मिलिंदा श्रीवर्धने, दासुन सनुक, चमारा कापुगेदरा, थिसिरा परेरा, नुवान कुलासेकरा, रंगना हेराथ, दुशमंथ चामीरा।