अलुर 11 दिसंबर (वीएनआई) घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का चौथा क्वार्टरफाइनल मुक़ाबले मे मुंबई और विदर्भ के बीच खेले जा रहे मैच मे टीम इंडिया से बाहर चल रहे ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपनी वापसी का संकेत दे दिया है। लगातार खराब फॉर्म फिटनेस को लेकर आलोचना झेल रहे पृथ्वी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट मैच में मुंबई के लिए तूफानी पारी खेलकर धमाल मचा दिया है। पृथ्वी ने 26 गेंद में 49 रन बनाए ्गौरतलब है कि शॉ ने पूर्व भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर मुंबई को जोरदार शुरुआत की और पहले 6 ओवर में 82 रन जोड़े। इस दौरान शॉ ने चार छक्के और पांच चौके की मदद से 49 रन बनाए।
हाल ही में पृथ्वी शॉ को जब इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में नहीं खरीदा गया था तो उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा । कहा जाने लगा का कि पृथ्वी शॉ का करियर खत्म हो गया है। उनकी फिटनेस खराब है और वह टीम इंडिया में कभी वापसी नहीं कर पाएंगे, लेकिन पृथ्वी शॉ हार नहीं मान रहे हैं। पृथ्वी घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन सेमीफाइनल मैच में उन्होंने जो किया उसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
विदर्भ के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में पृथ्वी ने अपना वो रूप दिखाया, जिससे उन्हें पहचान मिली थी। पारी की शुरुआत करते हुए पृथ्वी ने मुंबई के लिए दमदार अंदाज में 49 रनों की पारी खेली। दुर्भाग्यशाली रहे की उनका अर्धशतक पूरा नहीं हो पाया। उनकी इस दमदार पारी से ही मुंबई की टीम आसानी से जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। हालांकि, मुंबई के बल्लेबाजों के आगे विदर्भ का ये स्कोर बौना साबित हुआ और टीम ने 4 गेंद रहते ही 224 रन बनाकर 6 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया था। इस तरह मुंबई फाइनल में पहुंच गई।
मुंबई के लिए बल्लेबाजी में पृथ्वी शॉ के अलावा अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भी अपना कमाल दिखाया। रहाणे ने तूफानी अंदाज में सिर्फ 45 गेंद में 84 रन ्ठोक दिए। अपनी इस पारी में रहाणे ने 10 चौके 3 बेहतरीन छक्के लगाए। रहाणे के आउट होने के बाद शिवम दुबे और सूर्यांश शेदगे ने तेजतर्रार बैटिंग कर विदर्भ को करारी शिकस्त दी।
No comments found. Be a first comment here!