आईपीएल में सबसे ऊंची ब्रांड वैल्यू: चेन्नई सुपर किंग्स

By VNI India | Posted on 5th Dec 2024 | खेल
IPL

नई दिल्ली 5 दिसम्बर (वीएनआई)विश्व की सबसे मशहूर टी-20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल),  हर साल और बडी होती जा र्ही  है। ब्रांड फाइनेंस आईपीएल 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 13% बढ़कर अब 12 बिलियन डॉलर हो गई है। गौरतलब है कि, 2009 में इसकी वैल्यू सिर्फ 2 बिलियन डॉलर(16,943 करोड़ रुपए)  थी।  2023 में यह 10.7 बिलियन डॉलर(90,679 करोड़ रुपए)  से ऊपर थी, और अब यह तेजी से आगे बढ़ रही है। गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग साल 2008 में शुरू हुई थी, तब से अब तक इसके 18 सीज़न हो चुके है

आपको बता दें कि ब्रांड वैल्यू किसी लीग के पूरे इकोसिस्टम की वैल्यू होती है। किसी टूर्नामेंट की ब्रांड वैल्यू उसके ब्रॉडकास्टिंग राइट्स, रेवेन्यू, मैदान में आने वाले दर्शक, स्पॉन्सर, टाइटल राइट्स, टीवी और ऑनलाइन दर्शक, खिलाड़ियों की कीमत, टीमों की कीमत और विज्ञापनों से तय होती है। IPL की ब्रांड वैल्यू 2024 में 1.01 लाख करोड़ रुपए रही। यानी किसी को अगर IPL का मालिक बनना है तो उसे BCCI को 1.01 लाख करोड़ रुपए देने होंगे। CSK, MI, RCB, KKR और RR फ्रैंचाइज टीमें आज विश्व स्तर के ब्रांड हैं और दुनिया भर में कई T-20 लीगों में उनकी सक्रिय भागीदारीहै

इसके बावजूद, आईपीएल की टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। पहली बार चार टीमें—चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)—की ब्रांड वैल्यू 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई है। सीएसके सबसे आगे है, इसकी वैल्यू 52% बढ़कर 1,033 करोड़ रुपए (122 मिलियन डॉलर)  हो गई है।एमआई की वैल्यूएशन 36% बढ़कर 1,008 करोड़ रुपए (119 मिलियन डॉलर ) है। आरसीबी की ब्रांड वैल्यू में 67% की बढ़ोतरी हुई है, और यह 991 करोड़ रुपए( 117 मिलियन डॉलर)  तीसरे नंबर पर है।  केकेआर38% बढकर 923 करोड़ रुपए (109 मिलियन डॉलर) के साथ चौथे नंबर पर है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 76% की बड़ी छलांग लगाई है और 85 मिलियन डॉलर पर पहुंच गया है।

बाकी टीमें भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। राजस्थान रॉयल्स की वैल्यू 30% बढ़कर 81 मिलियन डॉलर हो गई है। दिल्ली कैपिटल्स 24% की बढ़त के साथ 80 मिलियन डॉलर पर है। नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स भी 69 और 60 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ अपनी पहचान बना रही हैं। वहीं, पंजाब किंग्स ने 49% की बढ़त के साथ 68 मिलियन डॉलर तक अपनी ब्रांड वैल्यू पहुंचाई है।

आईपीएल की टॉप पांच टीमों की कुल ब्रांड वैल्यू 551 मिलियन डॉलर है। हालांकि यूरोपीय फुटबॉल क्लबों की ब्रांड वैल्यू 2.9 से 6.7 बिलियन डॉलर तक है, लेकिन आईपीएल का प्रभाव दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा है। भारत के अलावा इसका नाम अब यूएई, सऊदी अरब, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी सुनाई दे रहा है।

आईपीएल अब सिर्फ क्रिकेट नहीं है, यह पूरी दुनिया के खेलों में नई दिशा दे रहा है। 1.25 मिलियन से ज्यादा लोगों को रोजगार देने के साथ, आईपीएल ने साबित कर दिया है कि यह केवल एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि खेल मनोरंजन का एक बड़ा नाम है।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 21st Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

today in history : Rajiv Gandhi
Posted on 20th Aug 2020
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india