दिल्ली, 29 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव में इस बार कांग्रेस को हाथ लगी निराशा के बाद आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में चुनाव में कांग्रेस के पिछड़ने और संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूती देने पर चर्चा हुई।
कई राज्यों में कांग्रेस के गिरते जनाधार के ग्राफ को लेकर पार्टी के नेता चिंतित हैं। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव (संचार) जयराम रमेश समेत कई दिग्गज नेता मौजूद शामिल हुए। बैठक के दौरान पार्टी चीफ खड़गे पिछले चुनाव के प्रदर्शनों का जिक्र करत हुए कहा कि कांग्रेस के लिए पार्टी संगठन बेहद जरूरी है।
बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने इस बात पर जोर दिया कि चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए संगठन की मजबूती सबसे अधिक मायने रखती है।
No comments found. Be a first comment here!