नई दिल्ली, 14 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली के रामलीला मैदान में आज कांग्रेस की 'भारत बचाओ रैली' में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, जो सच कहने के लिए माफी मांगू।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सावरकर को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद में मुझे सही कहने के लिए माफी मांगने को कहा गया। मैं उनको बता दूं कि मेरा नाम राहुल गांधी है सावरकर नहीं, सत्य के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस से भी कोई माफी नहीं मांगेगा, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो किया है उसके लिए उन्हें राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए। उनके सहायक और गृह मंत्री अमित शाह को भी देश से माफी मांगनी चाहिए।
राहुल गांधी ने आगे नागरिकता संशोधन बिल पर हो रहे प्रदर्शन पर कहा कि देश की आज जो स्थिति है उससे जनता अच्छे से परिचित है। पीएम मोदी उत्तर पूर्वी राज्यों में, जम्मू-कश्मीर में धर्मों के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं। आप असम, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश जाइए और देखिये वहां नरेंद्र मोदी ने क्या किया है। उन्होंने उन क्षेत्रों के खत्म कर दिया है। राहुल ने साथ ही कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पिछले 6 सालों में सबसे निचले स्तर पर है। सकल घरेलू उत्पाद (सकल घरेलू उत्पाद) की वृद्धि दर 4% है, वह भी तब जब उन्होंने जीडीपी को मापने का तरीका बदल दिया। अगर जीडीपी को पिछली पद्धति के अनुसार मापा जाता है, तो यह सिर्फ 2।5% होगा।उन्होंने कहा कि जब तक देश के युवाओं के पास पैसा नहीं होगा तब तक देश की अर्थव्यवस्था नहीं बढ़ सकती।
No comments found. Be a first comment here!