लखनऊ, 17 नवंबर, (वीएनआई) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए बसों के इंतजाम पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि जब लाखों श्रमिक बहन-भाई पैदल चलकर उप्र में अपने गांवों की तरफ लौट रहे थे, उस समय भाजपा सरकार ने श्रमिकों को बसें उपलब्ध नहीं कराई थीं।
यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कुछ अखबारों की खबरों का स्क्रिनशॉट शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, लॉकडाउन के दौरान जब दिल्ली से लाखों श्रमिक बहन-भाई पैदल चलकर उप्र में अपने गांवों की तरफ लौट रहे थे, उस समय भाजपा सरकार ने श्रमिकों को बसें उपलब्ध नहीं कराई थीं। लेकिन, पीएम और गृहमंत्री की रैलियों में भीड़ लाने के लिए सरकार जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। उप्र के गांव-गांव में भाजपा के प्रति गहरी नाराजगी है। भाजपा की 'जुमलों की दुकान, फीके पकवान' वाली राजनीति को बच्चा-बच्चा समझ चुका है। इसलिए करोड़ों लगाकर बस चेहरा बचाने की कवायद चल रही है।