गांधीनगर, 12 मार्च, (वीएनआई) कांग्रेस वर्किंग कमिटी की आज अहमदाबाद में हुई बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने पहली बार गुजरात के गांधीनगर में चुनावी रैली को संबोधित किया।
प्रियंका गाँधी ने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा, मुझे मालूम था कि आज मीटिंग है लेकिन मन में सोचा था कि शायद भाषण देने की जरूरत न पड़े। मैं भाषण नहीं देती हूं आपसे दो शब्द कहती हूं जो मेरे दिल में है। उन्होंनेकहा कि मैं पहली बार गुजरात आई हूं और पहली बार साबरमती के उस आश्रम में गई, जहां से महात्मा गांधी ने इस देश की आजादी का संघर्ष शुरू किया था। प्रियंका गांधी ने आगे अपने संबोधन में महात्मा गांधी, प्रेम और अहिंसा की बात करते हुए सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह देश आपका है, जो लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं उनसे पूछिए कि जो 15 लाख आपके खाते में आने थे, वे कहां हैं। 2 करोड़ नौकरियों के वादे का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि आने वाले दो महीनों में फिजूल के मुद्दे उठाए जाएंगे, ऐसे में आपको जागरूक होना है क्योंकि इस चुनाव के जरिए आप अपना भविष्य चुनने जा रहे हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक आज अहमदाबाद में हुई, जिसमें पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को कई मुद्दों पर घेरा।
No comments found. Be a first comment here!