दिसपुर, 13 दिसंबर, (वीएनआई) असम की बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के घोषित हुए चुनाव परिणाम में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट को 17 सीटें मिली हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 सीटों के लिए हुए चुनावों में बीपीएफ लीडिंग पार्टी बनी है, वहीं यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल 12 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने नौ सीटों पर और कांग्रेस ने एक पर जीत हासिल की है। लेकिन किसी भी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार नहीं किया है, यानी 20 सीटें नहीं जीती हैं तो इस चुनाव परिणाम के बाद पहली बार गठबंधन शासन दिख सकता है। गौरतलब है 2021 में असम में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले, बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल चुनाव को 'सेमीफाइनल' की तरह देखा गया है।