विशाखापत्तनम, 25 अक्टूबर, (वीएनआई) विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी पर एक युवक ने छोटे से नुकीले हथियार से हमला किया।
जगन मोहन आंध्र प्रदेश में विपक्ष के नेता हैं। गौरतलब है विशाखापत्तन एयरपोर्ट पर आज एक युवक ने छोटे से नुकीले हथियार से जगन मोहन रेड्डी पर हमला कर दिया। पुलिस युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। वहीं एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, जैसे ही रेड्डी एयरपोर्ट लाउंज से निकले, युवक ने उनपर हमला कर दिया। इससे उनकी बांह में हल्का कट जरूर लगा है, लेकिन वह सुरक्षित हैं।
No comments found. Be a first comment here!