न्यूयॉर्क,5 अक्टूबर(वी एन आई) ऐसा लगता है कि राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ना डोनाल्ड ट्रम्प के लिये मंहगा साबित हो रहा है.देश के अमीरों की ताजा सूची में वह 35 पायदान नीचे खिसक गए हैं. उनकी संपत्ति 80 करोड़ डॉलर कम हो गई है.
मशहूर कारोबारी पत्रिका फोर्ब्स के अनुसार न्यूयॉर्क आधरित रियल स्टेट कारोबारी ट्रम्प मौजूदा समय में 3.7 अरब डॉलर के मालिक हैं, जबकि मार्च महीने में उनकी संपत्ति 4.5 अरब डॉलर थी. व्हाइट हाउस की दौड़ में शामिल ट्रम्प में अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. वह 400 अमेरिकी अमीरों की सूची में 156वें स्थान पर हैं.
व्हाइट हाउस की दौड़ में शामिल ट्रम्प के लिये संपत्ति कम होना इस मायने में और बुरी खबर है कि बहस में वह अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन से पीछे रह गए थे. अमीरों की फेहरिस्त में बिल गेट्स 81 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं.वी एन आई