नई दिल्ली, 08 अप्रैल, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इस बार फिर से बसपा एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं करेगी।
भाजपा के तेज तर्रार नेता योगी आदित्यनाथ ने सपा-बसपा गठबंधन को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इस चुनाव में भाजपा पर गठबंधन का कोई असर नहीं पड़ेगा। गौरतलब है देवबंद में बीते रविवार को अखिलेश यादव और मायावती ने गठबंधन की पहली साझा रैली को संबोधित किया था, जिसपर योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बसपा 2014 में फेल हुई थी और इस बार भी उसे एक भी सीट पर जीत नहीं मिलेगी। वहीं उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में समाजवादी पार्टी को भी संघर्ष करना पड़ेगा।
गौरतलब है कि मायावती ने बीते रविवार को सपा-बसपा की साझा रैली में कहा कि भाजपा के चेहरे पर चिंता साफ दिखाई दे रही है, उन्हें पता है कि इस चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ेगा। वहीं मायावती ने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस एक साथ मिलकर नहीं लड़ना चाहती है वह सिर्फ वोटों का बंटवारा करना चाहती है।
No comments found. Be a first comment here!