लखनऊ, 30 जून, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के प्रहलाद नगर से बहुसंख्यक समुदाय के कथित पलायन के मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा कि कोई पलायन नहीं कर रहा है।
लखनऊ से दिल्ली तक मचे इस हड़कंप पर मुख्यमंत्री योगी ने दो टूक कहा कहा कि मेरठ लोगों के बीच आपसी विवाद के कुछ मामले हो सकते हैं लेकिन पलायन जैसा कुछ भी नहीं है। गौरतलब है पिछले दिनों सामाजिक कार्यकर्ता भवेश मेहता ने नमो ऐप पर शिकायत की थी कि प्रह्लाद नगर से बहुसंख्यक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि लोग डर की वजह से घर बेचकर दूसरी जगह जा रहे हैं। उधर, मेरठ पलायन के बाद शामली से भी अल्पसंख्यकों के पलायन की खबर से एक बार फिर सूबे में हड़कंप मचा।
No comments found. Be a first comment here!