बागपत, 11 सितम्बर, (वीएनआई) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गंगा सफाई को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि गंगा की स्वच्छता सरकार की बड़ी प्राथमिकता है, इस पर तेजी से काम चल रहा है। इसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे के उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने वादा किया कि इस साल दिसंबर से पहले गंगा 70 से 80 फीसदी साफ हो जाएगी। नितिन गडकरी ने कहा दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण का उद्घाटन किया। इस दौरान गंगा स्वच्छता की बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगस्त में मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गंगा नदी के किनारे सफाई कार्य की समीक्षा की है।
नितिन गडकरी ने बताया कि जनवरी 2019 में कुंभ मेला शुरू होने से पहले गंगा नदी को साफ करने के लिए सभी जरूरी व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी। इलाहाबाद से वाराणसी तक गंगा को साफ करने के लिए चार ड्रेजर भेजे जाएंगे। स्वच्छ और शुद्ध गंगा हमारी प्राथमिकता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने गंगा सफाई के लिए 1700 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही इलाहाबाद में चार नदी पोर्ट का निर्माण भी किया जाएगा। मंत्रालय नवंबर के अंत तक इलाहाबाद और वाराणसी के बीच 40 लोगों की क्षमता वाली एयरबोट सेवाएं भी लॉन्च करेगा।
No comments found. Be a first comment here!